मुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा में चलाया जा रहा मिशन मास्क अभियान

३ दिनों में ५८६ लोगो पर कार्रवाई

वर्धा/दि.३  – कोरोना संक्रमण टालने के लिए नागरिक मास्क का उपयोग नियमित करें, इसके लिए प्रशासन ने मिशन मास्क उपक्रम चलाया है़ इसमें गत तीन दिनों में 586 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 6 हजार 550 रु़ का जुर्माना वसूला गया है़ नागरिकों से घरो से बाहर नियमित मास्क का उपयोग करने का आहवान जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने किया है़
दीपावली का त्यौहार मात्र दस दिनों पर है़ नागरिक खरिदारी के लिए बाजार में भीड कर रहे है़ भीड व लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ गया है़ इसपर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन ने मिशन मास्क मुहिम हाथ में ली है़ कोरोना से बचने के लिए जनता स्वास्थ्य प्रशासन की सूचना का पालन करें, सोशल डिस्टेन्स रखे, नियमित मास्क पहने, सैनिटाईजर का उपयोग करें, आदि पर जनता को मार्गदर्शन किया जा रहा़ मिशन मास्क मुहिम में राजस्व, पुलिस, ग्रामविकास तथा नगरविकास विभाग के दस्ते कार्यरत है़ पिछले तीन दिनों में मास्क न लगाते घुमनेवाले 586 के खिलाफ जुर्मानात्मक कार्रवाई की़ वहीं नियमों का पालन न करनेवाले 8 दूकानों पर जुर्माना ठोका गया़

अब तक 3.60 लाख वसूले

अब तक कुल 141 दस्तों ने 1819 मास्क न पहननेवाले लोग तथा नियमों का उल्लंघन करनेवाले 135 दुकानों पर जुर्मानात्मक कार्रवाई कर उनसे 3 लाख 60 हजार 550 रुपए जुर्माना वसूला गया़ इस मुहिम में उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले, हरीष धार्मिक, एसडीपीओ पियूष जगताप, सभी तहसीदार, गुटविकास अधिकारी, सभी मुख्याधिकारी, नायब तहसीलदार, चारो विभागो के अधिकारी, कर्मचारी शामील हुए थे़

Back to top button