अमरावतीमुख्य समाचार

कुत्ते वाले बयान पर विधायक बच्चू कडू ने मांगी माफी

आसाम के सीएम बिस्वा सरमा ने उठाई थी आपत्ति

अमरावती /दि.24- पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने विगत दिनों आवारा कुत्तों को आसाम भेजने के संदर्भ में दिया गया अपना बयान वापिस लेते हुए आसाम की जनता से इस संदर्भ में खुले दिल से माफी मांग ली है.
बता दें कि, विगत दिनों पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने हेतु राज्य सरकार को सलाह दी थी कि, सभी आवारा कुत्तों को पकडकर आसाम भेज दिया जाए. जहां पर लोगबाग कुत्तों का खाने के लिए प्रयोग करते है और एक-एक कुत्ता 7 से 8 हजार रुपए के दाम पर बिकता है. विधायक बच्चू कडू के इस बयान पर आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने तीव्र आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि, विधायक बच्चू कडू के बयान से आसामी नागरिकों को काफी दुख पहुंचा है. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने अपने इस बयान के जरिए आसामी संस्कृति को लेकर अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन किया है. जिसके उपरान्त विधायक बच्चू कडू ने अपने उस बयान को पीछे लेते हुए आसाम की जनता से माफी मांग ली है. साथ ही कहा है कि, उनका इरादा आसाम की जनता की भावनाओं को आहत करने का कतई नहीं था.

Related Articles

Back to top button