महाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक बांगर फिर विवादों के घेरे में

हिंगोली में पॉलिटेक्निक के प्राचार्य के साथ की मारपीट

हिंगोली/ दि.25 – शिवसेना से बगावत करते हुए शिंदे गुट में शामिल होने वाले विधायक संतोष बांगर हमेशा ही किसी न किसी कारण के चलते चर्चा में रहते है. कुछ दिनों पूर्व उन्होंने मंत्रालय के पुलिस कर्मचारी के साथ गालिगलौच करने के साथ ही एक विद्युत कर्मी को फोन पर धमकाया था. वहीं अब उनके व्दारा हिंगोली में तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके चलते विधायक बांगर एकबार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे है.
सूत्रों के मुताबिक यह घटना विगत 18 जनवरी को घटित हुई थी. जब विधायक संतोष बांगर और उनके कार्यकर्ताओं ने सरकारी तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक उपाध्याय के साथ गालिगलौच करते हुए मारपीट की थी. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि, इस मारपीट के पीछे क्या वजह थी. वहीं इस वीडियों के सामने आने पर राज्य के प्रमुख विपक्षी दल विधायक बांगर को लेकर काफी हंगामा हो गया और विधायक बांगर पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. साथ ही मामले की जानकारी मिलने पर शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि, इस मामले की जांच करते हुए गृहमंत्रालय व्दारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने किसी भी जनप्रतिनिधि व्दारा इस तरह का कदम उठाए जाने को अयोग्य बताया.

Back to top button