अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

विधायक खंडेलवाल का मोबाइल छीनने का प्रयास

अकोला में ऑटोरिक्शा चालक की मनमानी

अकोला/दि.22- एक ऑटोरिक्शा चालक ने विधायक वसंत खंडेलवाल से बहस की और उनका मोबाइल छीनने का प्रयत्न किया. रविवार रात 10.45 बजे के दौरान खंडेलवाल भवन के पास यह घटना हुई. खंडेलवाल रात को अपने प्रतिष्ठान से लौट रहे थे. तब सड़क पर ऑटो रिक्शा आड़ी खड़ी थी. हॉर्न बजाने पर भी ऑटो रिक्शा न हटाया गया, तब खंडेलवाल कार से उतरे और रिक्शाचालक से बात की. उसने एमएलसी खंडेलवाल से बहस की. जब खंडेलवाल मोबाइल से उसका फोटो लेने गए तो उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की. वह आगे जाकर मोबाइल गिरा गया. मौके से भाग गया.
खंडेलवाल ने घटना को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि रिक्शा चालकों को पुलिस की धाक नहीं है. उनकी कार में सराफा प्रतिष्ठान की लाखों की कैश थी. उससे यह मामला गंभीर रहने की बात है. पुलिस ने खंडेलवाल की शिकायत पर रिक्शाचालक की तलाश शुरु की है.

Back to top button