अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक पटेल ने की उद्योगमंत्री देसाई से भेंट

मेलघाट में एमआयडीसी शुरू करने की उठाई मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई उद्योगधंधा नहीं रहने की वजह से मेलघाट के आदिवासियों को रोजगार की तलाश में अन्य जिलों व राज्यों में जाना पडता है. जहां पर कई बार उनका आर्थिक शोषण होता है और वे हादसों का शिकार भी होते है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, मेलघाट की धारणी तहसील में एमआयडीसी शुरू करने के लिए तमाम आवश्यक मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये, ताकि यहां के आदिवासियों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके. इस आशय की मांग मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने राज्य के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई से की है. विधायक पटेल ने गत रोज उद्योगमंत्री सुभाष देसाई से मुंबई स्थित मंत्रालय में मुलाकात की और इस विषय पर चर्चा करने के साथ ही उन्हें अपनी मांगों से संबंधित लिखीत निवेदन भी सौंपा. जिसमें मेलघाट क्षेत्र के औद्योगिक विकास की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा गया कि, करीब 20 वर्ष पहले धारणी से 10 किमी. की दूरी पर स्थित मांडवा गांव में एमआयडीसी शुरू करने हेतु 25 एकड जमीन अधिग्रहित की गई थी. जहां पर पानी की टंकी भी बनाई गई. किंतु इसके बाद तत्कालीन जनप्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों की उदासिनता के चलते यहां पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित नहीं हो पाया और रास्ते, पानी व बिजली जैसी मुलभूत सुविधाओं का अभाव रहने की वजह से यहां पर कोई उद्योग व कारखाने भी स्थापित नहीं हुए. जिसके चलते 20 वर्ष पहले यहां पर बनायी गई पानी की टंकी भी खस्ताहाल हो चुकी है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, इस एमआयडीसी के विकास हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जाये. साथ ही उद्योजकों को इस परिसर में उद्योग व कारखाने लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये, ताकि यहां पर औद्योगिक विकास होने के साथ-साथ रोजगार के भरपूर अवसर भी उपलब्ध हो.

Related Articles

Back to top button