अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

विधायक पटेल ने की मुख्य वन संरक्षक बैनर्जी से भेंट

अमरावती 5 – धारणी के दादरागांव में एक महिला को बाघ द्बारा हमला करते हुए घायल कर दिए जाने की घटना घटित होने के बाद क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने अमरावती की मुख्य वन संरक्षक तथा मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की क्षेत्र संचालक जयोती बैनर्जी से मिलकर इस घटना के बारे में चर्चा की. साथ ही बाघ द्बारा किए गए हमले में घायल आदिवासी युवती को नुकसान भरपाई देने की मांग उठाई. इस समय सांसद अनिल बोंडे भी विधायक पटेल के साथ उपस्थित थे. जिन्होंने क्षेत्र में दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति टालने हेतु आवश्यक उपाय करने का निवेदन किया.

Back to top button