अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक पोटे ने दी अग्निकांड प्रभावित परिवार को मदद

एक माह के राशन सहित आर्थिक सहायता प्रदान

अमरावती /दि.21– स्थानीय बेलपुरा परिसर में रहने वाले बबन दुबेकर के घर में गत रोज शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाने की वजह से घर में रखा पूरा साजोसामान जलकर खाक हो गया था. इस बात की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने तत्काल ही दुबेकर परिवार के सदस्यों से भेंट की और उन्हें एक माह का राशन उपलब्ध कराने के साथ ही 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की. इसके अलावा उन्होंने दुबेकर परिवार को सरकारी मदद दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर सहित सतिश करेसिया, अनिता राज, कौशिक अग्रवाल, धनंजय भुजाडे, भूतन भुजाडे, राधा कुरील, श्रीकांत धानोरकर, ऋषीकेश देशमुख, लेखन राज, राजू कुरील, यश शर्मा, अखिलेश राठी, यश पटवा, प्रवीण रुद्रकार उपस्थित थे.

 

Back to top button