* भाजपा पदाधिकारी भी हुए सहभागी
अमरावती / दि.16- विधायक और शहर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने आज खुद स्वच्छ तीर्थ मुहिम का हाथ में झाडू व पोछा लेकर आगाज किया. उन्होंने बगैर किसी संकोच के विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा माता मंदिर में साफ सफाई की. पहले झाडू लगाया, फिर पोछा घुमाकर मंदिर को चकाचक करने का प्रयत्न किया. उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. अत: पीएम मोदी ने देश के सभी मंदिर, देवालय, संस्थान और उनके समूचे परिसर को साफ सुथरा करने का आवाहन किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सभी जिलाधीश को मंदिरों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैें.
* भाजपा पदाधिकारी हुए शामिल
विधायक पोटे द्बारा स्वच्छ तीर्थ अभियान में श्रमदान करते समय भाजपा नेता जयंत डेहनकर,चेतन पवार, प्रशांत शेगोकार, कौशिक अग्रवाल, सतीश करेसिया, निखिल धांडे, सचिन रासने, गंगा खारकर, अनिता राज सहित भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, विविध मंडल पदाधिकारी सहभागी हुए. पोटे ने 22 जनवरी तक मंदिरों को साफ सुथरा करने के साथ भजन कीर्तन में भी भाग लेने का आवाहन इस समय किया.