अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक पोटे का फर्जी पीए पकडा गया

लोगों ने पकडकर किया पुलिस के हवाले

अमरावती /दि.19- खुद को पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल का स्वीय सहायक बताने के साथ ही नौकरी लगाकर देने का झांसा देते हुए लोगों से अच्छी खासी रकम वसूलने वाले एक शख्स को बडनेरावासियों ने पकडकर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे बडनेरा पुलिस के हवाले कर दिया. पकडे गये आरोपी का नाम सचिन रविंद्र मोंढे (39, निंभोरा, ईट भट्टी के पास) बताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सचिन मोंढे ने विगत कुछ समय से बडनेरा परिसर में खुद को विधायक प्रवीण पोटे पाटिल का पीए बताते हुए लोगों से संपर्क साधना शुरु किया था तथा अपनी उंची पहुंच का हवाला देते हुए कई लोगों को नौकरी लगाकर देने का झांसा देते हुए उनसे इसकी एवज में अच्छी खासी रकम भी वसूल की थी. परंतु पैसा देने के बावजूद जब वह नौकरी दिलाने में असफल रहा, तो लोगों ने उसे खोजकर उससे सवाल पूछने शुरु कर दिये. जिन्हें कुछ समय तक तो सचिन मोंढे टालता रहा. लेकिन धीरे-धीरे उसका भांडाफोड होने लगा. साथ ही ठगबाजी का शिकार हुए लोगों ने अपने स्तर पर पडताल करते हुए पता लगाया कि, सचिन मोंढे तो विधायक पोटे का पीए ही नहीं है. जिसके चलते आज जैसे ही सचिन मोंढे बडनेरा परिसर में दिखाई दिया, तो संतप्त लोगों ने उसे घेरकर पहले तो उसकी जमकर पीटाई की और फिर उसे बडनेरा पुलिस के हवाले भी कर दिया.

Back to top button