अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक प्रताप अडसड ने किया रापनि कर्मियों की हडताल का समर्थन

चांदूर रेल्वे/दि.12 – रापनि कर्मियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए चांदूर रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने स्थानीय बस स्थानक पर रापनि कर्मियों के अनशन स्थल को भेंट दी. साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से रापनि कर्मियों के साथ है. इसके अलावा विधायक प्रताप अडसड ने रापनि कर्मियों के साथ जाकर चांदूर रेल्वे के तहसीलदार को रापनि कर्मियों की मांगों का निवेदन भी सौंपा.

Back to top button