अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक प्रवीण पोटे ने गोकुलम संस्था को भेजी मदद

अपने खेत से 12 ट्रैक्टर सोयाबीन कुटार भेजा चारे हेतु

अमरावती /दि.17– समिपस्थ नांदूरा स्थित गोकुलम गौरंक्षण संस्था में रहने वाली गायों के लिए पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा अपने खुद के वाहनों से करीब 12 ट्रैक्टर सोयाबीन कुटार भिजवाया गया है. ताकि इस कुटार का गौमाता के लिए चारे के तौर पर प्रयोग किया जा सके.
उल्लेखनीय है कि, गोकुलम गोरक्षण संस्था की स्थापना के समय से ही विधायक प्रवीण पोटे का संस्था के साथ जुडाव रहा है और वे हमेशा ही गोकुलम संस्था को आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन के साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान करते है. साथ ही विधायक प्रवीण पोटे द्वारा स्थापित पीआर पोटे शैक्षणिक संस्था द्वारा संचालिक स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा भी गोकुलम को शैक्षणिक भेंट दी जाती है तथा विधायक पोटे के पिताजी रामचंद्र पोटे भी गोकुलम में रहने वाली वृद्ध, अपंग व बीमार गायों का हालचाल देखने हेतु हमेशा ही आते है. इसके अलावा विधायक प्रवीण पोटे के सहयोग से ही गोकुलम में कई राजनीतिक व धार्मिक सहित विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले गणमान्य व्यक्तियों का आगमन हुआ है.

Related Articles

Back to top button