अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा पहुंचे मनपा

डेंग्यु व साफ-सफाई को लेकर की आयुक्त के साथ चर्चा

  • समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक दिशानिर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – अमरावती मनपा क्षेत्र में पांव पसार रही डेंग्यू व चिकनगुनिया की समस्या के साथ-साथ साफ-सफाई एवं मुलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा मंगलवार की दोपहर मनपा कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे के साथ इन विषयों को लेकर चर्चा की. साथ ही मनपा के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये.
इस बैठक में डेंग्यू व मलेरिया के बढते प्रभाव, संबंधित विभाग द्वारा किये जा रहे उपाय, रास्ते, नाली व अन्य मुलभूत सुविधा, पीआर कार्ड को लेकर मनपा की ओर से की गई कार्रवाई, पीएम आवास योजना, मनपा संकुल, संकुली कंपोस्ट डिपो तथा शहर में प्रस्तावित उद्यानों सहित अन्य कई विषयों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही विधायक राणा ने डेंग्यू संक्रमण को टालने हेतु किये जानेवाले उपायों को लेकर जनजागृति अभियान शुरू करने का निर्देश देते हुए शहर के सभी इलाकों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण करने तथा कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव करने को लेकर भी निर्देश जारी किये.
इस बैठक में शिक्षा सभापति आशिष गावंडे, उपायुक्त सुरेश पाटील व रवि पवार सहित मनपा के अधिकारी एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button