अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा ने कलेक्ट्रेट में फूूंका सडा हुआ सोयाबीन

युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२  – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा एवं उनके नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय परिसर में बारिश की वजह से खराब हुए सोयाबीन की फसल के ढेर को लाकर जलाते हुए फूंक दिया गया. इस आंदोलन के साथ ही विधायक रवि राणा व युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से मांग की गई कि, मान्सून की वापसी के दौरान हुई बारिश के चलते हुए नुकसान का पंचनामा जल्द से जल्द किया जाये और नुकसान प्रभावित हिसानों को तत्काल ५० हजार रूपये की मदद दी जाये. इस समय जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, ऐसे संकट के समय राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे अपने निजी निवास मातोश्री में छिपे बैठे है. उन्होंने राज्य की समस्याओं को हल करने हेतु घर से बाहर आना चाहिए. साथ ही बेमौसम बारिश की वजह से हुए नुकसान का निरीक्षण करते हुए किसानों को सहायता प्रदान करनी चाहिए. इस आंदोलन के समय विधायक रवि राणा के साथ युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, विनोद जयस्वाल, अवि काले, उमेश ढोणे, दीपक जलतारे, नितीन म्हस्के, शुभम उंबरकर, दीपक ताथोड तथा किसान उमेश डकरे, मधु जाधव, संतोष कोलटेके, नामदेव राठोड, देवानंद राठोड, प्रवीण सोनोने, अजय घुले, पद्माकर गुल्हाने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button