अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा ने की केंद्रीय मंत्री राणे से भेंट

दोनों नेताओं के बीच एक घंटा चली राजनीतिक चर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27  – युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने गत रोज मुंबई में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के जुहू स्थित निवास स्थान पर उनसे मुलाकात की. इस समय करीब एक घंटे तक दोनोें नेताओें के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा चली.
बता दें कि, विगत दिनों केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा सीएम ठाकरे को लेकर दिये गये एक बयान की वजह से पूरे राज्य में जबर्दस्त हंगामा मचा था और सीएम ठाकरे के आदेश पर पुलिस द्वारा केंद्रीय मंत्री राणे को अपनी हिरासत में भी लिया गया था. इस विषय को लेकर विधायक राणा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की थी. वहीं अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा ने भी मुख्यमंत्री ठाकरे के पूर्व में किए गए आपत्तीजनक बयानों का उल्लेख कर कार्रवाई करने की मांग की थी. ज्ञात रहेें कि, राणा दंपत्ति द्वारा विगत लंबे अरसे से शिवसेना पर निशाना साधा जा रहा है. वहीं अब विधायक राणा और मंत्री राणे के बीच हुए मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकले लगायी जा रही है.

Related Articles

Back to top button