अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा ने किया राजापेठ रेल्वे अंडरपास का शुभारंभ

शालेय छात्र, हाथठेलावाले तथा चौकीदार के हाथों फीता काटकर करवाया उद्घाटन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – स्थानीय राजापेठ रेल्वे क्रॉसिंग के नीचे बनाये गये रेल्वे अंडरपास का बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा शुभारंभ किया गया. अपने द्वारा की गई पूर्व घोषणा के अनुरूप विधायक रवि राणा शनिवार की सुबह अपनी युवा स्वाभिमान पार्टी के सैंकडों समर्थकों के साथ इस रेल्वे अंडरपास पर पहुंचे और उन्होंने विगत पांच वर्षों से राजापेठ रेल्वे आरओबी व रेल्वे अंडरपास के निर्माण कार्य की चौकीदारी कर रहे बुजुर्ग चौकीदार सहित यहां से गुजरनेवाले शालेय विद्यार्थियों तथा हाथगाडी चलानेवालों के हाथों फीता कटवाते हुए इस रेल्वे अंडरपास में लोगों तथा वाहनों की आवाजाही शुरू करवायी.
इस समय स्थानीय मीडिया से बात करते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, विगत पांच वर्ष पहले राजापेठ रेल्वे क्रॉसिंग को बंद करते हुए यहां पर रेल्वे ओवरब्रिज तथा रेल्वे अंडरपास का काम शुरू किया गया था. इस काम को अगले दो वर्ष में पूरा हो जाना चाहिए था. किंतु इस काम में पांच वर्ष का समय लग गया. जिसकी वजह से रेल्वे क्रॉसिंग के दोनों ओर रहनेवाले नागरिकों को काफी समस्याओं व तकलीफों का सामना करना पडा. जिसे देखते हुए उन्होंने गत वर्ष रेल्वे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था. किंतु उस समय रेल्वे अंडरपास का काम अधूरा पडा था. ऐसे में रेल्वे ओवरब्रिज के बेलपुरा व शंकरनगर की ओर उतरनेवाले रास्तों का भी काम अधुरा रहने की वजह से इस परिसर के लोगों को शहर के अन्य इलाकों में आने-जाने के लिए करीब 4 से 5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पडता था. जिसके चलते उन्होंने रेल्वे अंडरपास का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया था और अब चूंकि यह रेल्वे अंडरपास पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. अत: बिना किसी तामझाम या औपचारिकता के उन्होंने इस रेल्वे अंडरपास को आम नागरिकों की आवाजाही हेतु खुलवा दिया है.
इस रेल्वे अंडरपास को आवाजाही के लिए खोलते समय मनपा उपायुक्त सुरेश पाटील, शहर अभियंता रविंद्र पवार, उप अभियंता सुभाष चव्हाण, मंगेश कडू, श्याम कोपरे, अभियंता शरद तिनखेडे, ठेकेदार जुजर सैफी, युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा, पार्षद सुमति ढोके, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे सहित नितीन बोरेकर, अजय मोरया, सचिन भेेंडे, अनिल मिश्रा, पराग चिमोटे, अभिजीत देशमुख, अवि काले, नितीन तायडे, गौतम हिरे, सूरज मिश्रा, अमन गोलाईतकर, पंकज बोबडे, सोनु रूंगटा, विनोद येवतीकर, नितीन म्हस्के, दीपक जलतारे, अजय बोबडे, राहुल काले, खुश उपाध्याय व शुभम उंबरकर सहित शंकरनगर, बेलपुरा व राजापेठ परिसर के निवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस समय परिसरवासियों ने इस रेल्वे अंडरपास के खुलने पर जबर्दस्त हर्ष एवं खुशी का इजहार किया.

Related Articles

Back to top button