अमरावतीमुख्य समाचार
विधायक राणा ने रेलवे वैगन कोच कारखाने का लिया जायजा

अमरावती दि २०- बडनेरा में रेलवे कोच बनाने व दुरूस्ती कारखाने का काम चल रहा है. आज विधायक रवि राणा ने कारखाने के निर्माण कार्य को लेकर रेल अधिकारी व ठेकेदार के साथ जायजा लिया. इस समय संबंधित अधिकारियों को रेलवे वैगन कोच कारखाने का बेहतर ढंग से निर्माण करने के दिशानिर्देश भी दिये. इस समय रेलवे प्रकल्प के अभियंता एस.के. सिन्हा, अभियंता के.आर. दिवराले, एस.वी. मोहोड, उपअभियंता देवरणकर सहित सुनील राणा, अय्युबभाई, अजय जयस्वाल, विलास वाडेकर, रऊफ पटेल, सिद्धार्थ बनसोड, शहजाद खान, अमोल मिलके, हर्षल रेवणे, आफताब खान, हर्षद वाचासुंदर, संजय यादव आदि उपस्थित थे.