अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

साफसफाई के मुद्दे और विविध विकास कामों में होती लापरवाही को लेकर विधायक राणा आक्रामक

मनपा में समीक्षा बैठक के दौरान नागरिकों ने अनेक समस्या रखी

* जोन क्रमांक 3 के ठेकेदार को हटाकर नया ठेकेदार नियुक्त करने की निगमायुक्त को दी सूचना
* एक सप्ताह के भीतर निर्णय न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी
* भुयारी गटर योजना की देखरेख के मुद्दे पर भी गरजे
अमरावती/दि. 3 – मनपा अंतर्गत बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले विभिन्न प्रभागों में सफाई का अभाव और विकासात्मक काम पिछले कुछ माह से ठप रहने और मनपा के अधिकारियों की मनमानी कार्यप्रणाली को लेकर आज विधायक रवि राणा काफी संतप्त रहे. उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आडे हाथों लेते हुए निगमायुक्त से कामों का नियोजन करने तथा जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर के सफाई ठेकेदार को हटाकर नया ठेकेदार नियुक्त करने की सूचना देते हुए आठ दिन का समय दिया अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी. साथ ही भुयारी गटर योजना की देखरेख की जिम्मेदारी भी निश्चित करने की सूचना दी.
गुरुवार 3 जनवरी को विधायक सुलभा खोडके द्वारा मनपा में समीक्षा बैठक लेने के बाद आज दोपहर 12.30 बजे विधायक रवि राणा ने भी बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मनपा परिक्षेत्र में आनेवाले विभिन्न प्रभागों की नागरिकों की समस्या, साफसफाई का मुद्दा, विविध विकासात्मक कार्य, नए टैक्स वसूली को स्थगिती मिलने के बाद भी पुराने टैक्स वसूली संदर्भ में नागरिकों में रहे संभ्रम दूर करने, कोंडेश्वर के फिशरिज हब, उद्यानों के कामकाज, नगरोत्थान अंतर्गत मंजूर रहे कामों की वर्तमान स्थिति, सडक विकास योजना अंतर्गत शासन की तरफ से मिले 150 करोड रुपए के काम अब तक न शुरु होने, सुकली कंपोस्ट डिपो पर रही कचरे पर प्रक्रिया केंद्र, विभिन्न प्रकल्पो की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, जोननिहाय साफसफाई, शहर सौंदर्यीकरण काम की स्थिति आदि को लेकर विधायक रवि राणा ने मनपा में यह समीक्षा बैठक आज ली. इस बैठक में मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, महेश देशमुख सहित विभिन्न विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी तथा पूर्व पार्षद सुनील काले, सुमती ढोके, युवा स्वाभिमान पार्टी के संजय हिंगासपुरे, सचिन भेंडे, विनोद जायलवाल व सभी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. बैठक में सर्वप्रथम भुयारी गटर अमृत-1 योजना के तहत हुए काम को लेकर रवि राणा ने काफी निराशा व्यक्त की. उनका कहना था कि, भुयारी गटर अमृत-1 योजना के तहत हुए काम की देखरेख कौन करेगा, क्योंकि मजीप्रा के पास जाने पर उनका कहना यह रहता है कि, यह काम मनपा है. इस बाबत निगमायुक्त ने जिम्मेदारी निश्चित करनी चाहिए. स्वच्छता अधिकारी के तौर पर अजय जाधव को नियुक्त करने के बाद साफसफाई का मुद्दा काफी निगड गया है. शहर के जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर अंतर्गत आनेवाले विविन्न प्रभागों में सफाई का अभाव है. नागरिकों द्वारा हर दिन सैकडों शिकायते मिल रही है. चारों तरफ कचरों के ढेर है. ठेकेदार भी मनमाने तरीके से काम कर रहे है. सफाई कामगारों का भी अभाव है. इस कारण संबंधित ठेकेदार को तत्काल हटाकर नया ठेकेदार को नियुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सूचना रवि राणा ने निगमायुक्त को दी. कोंडेश्वर रोड का फिशरिज हब का काम 21.70 करोड रुपए का है. इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि, 80 फीसद काम पूर्ण हो चुका है. शेष काम जल्द पूरा हो जाएगा. उद्यानों की अवस्था, वहां फैली गंदगी, नागरिकों को होनेवाली परेशानी आदि को लेकर भी विधायक रवि राणा निराशा व्यक्त करते हुए निगमायुक्त कलंत्रे से एक सप्ताह के भीतर कामों का नियोजन करने, लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को कार्रवाई करने की सूचना दी. अन्यथा आंदोलन की भी चेतावनी दी. युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता इस अवसर पर काफी संतप्त दिखाई दिए. साफसफाई सहित अनेक मुद्दो पर यह कार्यकर्ता विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह के मंच तक भी पहुंच गए. कुछ समय के लिए काफी गहमागहमी का वातावरण था. यह बैठक अपरान्ह 4 बजे भी जारी थी. रवि राणा ने मनपा विभाग के विकासात्मक काम पूर्ण करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास कर निधि उपलब्ध कराने, तकनीकी दुविधा व मनपा की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए एक जनप्रतिनिधि के तौर पर विभिन्न विषय पर चर्चा कर सहयोग करने का निगमायुक्त को आश्वासन दिया.

* निर्वाचन के बाद पहली बैठक
विधायक रवि राणा विधानसभा चुनाव में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए. अपने निर्वाचन के बाद उन्होंने पहली बार मनपा में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उनके मनपा में पहुंचते ही सर्वप्रथम निगमायुक्त ने उनका शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर अधिकारी तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकता व क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

* सफाई ठेकेदार की मनमानी को लेकर कार्यकर्ता संतप्त
दस्तुर नगर जोन क्रमांक 3 में आनेवाले प्रभागों में सफाई का अभाव रहने और चारों तरफ गंदगी रहने पर भी नागरिकों द्वारा शिकायत करने के बावजूद वहां के ठेकेदार द्वारा की जाती मनमानी के कारण आम नागरिक सहित व्यापारी व युवा स्वाभिमान कार्यकर्ता काफी संतप्त दिखाई दिए. उन्होंने मंच तक पहुंचकर निगमायुक्त से संबंधित ठेकेदार को तत्काल हटाने और स्वच्छता अधिकारी को भी हटाने की मांग करते हुए ठिया आंदोलन करने की चेतावनी भी तब विधायक रवि राणा ने हस्तक्षेप कर इस मुद्दे पर निगमायुक्त सचिन कलंत्रे को नियोजन कर आवश्यक कदम उठाने की सूचना दी. तब मामला शांत हुआ. इस अवसर पर विधायक के बडे भाई सुनील राणा ने भी डायस के पास पहुंचे नागरिकों को शांति से बैठने का अनुरोध किया.

Back to top button