सीएम के कक्ष पर विधायक राणा ने चस्पा किया ज्ञापन
कोविड संक्रमण के दौरान आवश्यक उपाय योजना व नियोजन करने की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – कोविड संक्रमण काल के दौरान महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित की गई मदद अब तक आम नागरिकों को नहीं मिली है. वहीं अमरावती जिले में एक के बाद एक लगातार लॉकडाउन लागू किये जाने की वजह से सर्वसामान्य एवं गरीब लोग आर्थिक संकट में आ गये है. अत: राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की जनता को राहत व दिलासा देने हेतु आवश्यक निर्णय लिया जाये. इस आशय का ज्ञापन देने हेतु बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा शुक्रवार 28 मई को मुंबई मंत्रालय स्थित सीएम उध्दव ठाकरे के कार्यालय पहुंचे. इस समय मुख्यमंत्री अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे. ऐसे में विधायक रवि राणा ने सीएम के कक्ष के दरवाजे पर ही अपना ज्ञापन चस्पा कर दिया. विधायक रवि राणा द्वारा उठाया गया यह कदम मंत्रालय में चर्चा का विषय रहा.
इस ज्ञापन में विधायक राणा ने राज्य के सभी सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों का नि:शुल्क इलाज करने, कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए प्रत्येक जिले में छोटे बच्चों के लिए 1 हजार बेडवाला जम्बो कोविड अस्पताल शुरू करने, पोलिओ टीकाकरण की तरह घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण करने, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की निष्पक्ष जांच करने, निर्माण कामगारों के खातों में 1500 रूपये जमा करने, कामगारों के साथ ही छोटे व फूटकर व्यवसायियों को आर्थिक मदद दिये जाने, विद्युत बिल व कृषि बिल में 50 फीसदी छूट देने, खरीफ सीझन के लिए बेहतरीन दर्जे के खाद और बिज उपलब्ध कराने, आपदा प्रभावित किसानों को नुकसान भरपाई देने, सभी किसानों को जल्द से जल्द फसल कर्ज उपलब्ध कराने और आगामी छह माह तक सभी तरह के कर्ज की किश्तों व ब्याज में छूट दिये जाने की मांग की गई है.