अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा ने बजट सत्र में उठाए विविध मामले

बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से जिले के विकास कामों का मसला उठाया

* सरकार की ओर से विधायक राणा को मिला सकारात्मक प्रतिसाद
अमरावती/दि.24 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलिय विधायक रवि राणा ने राज्य विधान मंडल के बजट सत्र दौरान अंतिम सप्ताह प्रस्ताव में अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ अमरावती जिले के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष कर आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र से संबंधित विकास कामों को लेकर आवाज उठाई और विविध विकास कामों एवं प्रलंबित योजनाओं को गतिमान करने हेतु निधि उपलब्ध कराए जाने की मांग भी सरकार के समक्ष उपस्थित की. जिसे राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक प्रतिसाद मिला तथा संबंधित मंत्रियों ने विधायक रवि राणा की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया. साथ ही वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विधायक रवि राणा को बेहद सक्रिय व अध्ययनशील विधायक बताते हुए उनके कामों की प्रशंसा की.
बजट सत्र की कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, इस समय मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान माह शुरु हो चुका है और अल्पसंख्यक समूदाय के विकास हेतु प्रधानमंत्री मोदी ने भरपूर निधि उपलब्ध कराई है. साथ ही शिंदे-फडणवीस सरकार ने भी अमरावती में मुस्लिम समाज के कब्रस्तान की जगह तथा बडनेरा में कमलीवाले बाबा की दरगाह के जिर्णोद्धार हेतु भरपूर सहयोग प्रदान किया है. जबकि तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार के समय इन सभी कामों को जानबूझकर लटकाया रखा गया था. जिसके लिए पूरी तरह से तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जिम्मेदार है. साथ ही उन्होंने विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में 500 करोड के विकास प्रारुप को साकार करने हेतु स्कायवॉक, गोल रास्ता व अन्य विकास कामों को गतिमान किए जाने की मांग उपस्थित की. जिसे वन मंत्री मुनगंटीवार ने तुरंत ही फोन करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही विधायक रवि राणा ने कोली व धनगर समाज को एसटी प्रवर्ग में आरक्षण देते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग भी उपस्थित की. साथ ही जिले की सांसद नवनीत राणा द्बारा किए जाते प्रयासों का उल्लेख कर प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम अंतर्गत अमरावती जिले में 350 करोड रुपयों के विकास कामों को पूर्ण करने का मुद्दा उठाया. जिस पर मंत्री शंभूराज देसाई ने बहुत जल्द मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पॉवर कमिटी की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button