गरीब व जरूरतमंदों की मदद हेतु विधायक राणा ने बेचा अपना खेत
-
80 हजार परिवारों को बांटेंगे किराणा साहित्य
-
करीब 6 से 7 करोड रूपयों का किराणा बांटा जायेंगा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – इस समय कोविड की महामारी ने मानवीय जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है और कई लोग बेरोजगार होने के साथ ही पाई-पाई को मोहताज हो गये है. जिन्हें भूखमरी का सामना करना पड रहा है. अमरावती जिले के ऐसे ही परिवारों की सहायता करने हेतु बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने रहाटगांव के सर्वे नं. 76 में स्थित अपनी एक संपत्ति बेच डाली और इस संपत्ति को बेचने से जो भी रकम हासिल हुई, उसके जरिये हजारों गरीब व जरूरतमंद परिवारों को जीवनावश्यक वस्तुएं व किराणा साहित्य बांटने का संकल्प व्यक्त किया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विधायक रवि राणा द्वारा कहा गया कि, अमरावती जिले का सुपुत्र होने के नाते जिले के सभी लोगों की जरूरतों का खयाल रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है और इस जरिये करीब 80 हजार जरूरतमंद परिवारों को जीवनावश्यक वस्तुओं व किराणे की सहायता प्रदान की जायेगी. जिसमें करीब 6 से 7 करोड रूपये का खर्च होगा. विधायक राणा के मुताबिक इस समय यह बेहद जरूरी है कि, हम एक-दूसरे के काम आये और एक-दूसरे की मुसिबत में सहायता प्रदान करे. ऐसे समय समाज के सभी सक्षम व्यक्तियों ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.