पूरे शहर का कचरा एक ही कंपोस्ट डिपो पर क्यों?
विधायक रवि राणा ने मनपा प्रशासन को किया सवालों के कटघरे में खडा

-
शहर के अलग-अलग इलाकों में कचरा संकलन डिपो शुरू करने की उठायी मांग
-
जनसंख्यानिहाय विकेंद्रीकरण का मसला उठाया
अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – अमरावती मनपा क्षेत्र में अमरावती व बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का समावेश होता है. लेकिन करीब 10 लाख की आबादीवाले अमरावती महानगर से निकलनेवाले कचरे का निस्सारण करने हेतु केवल बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सुकली गांव में कंपोस्ट डिपो बनाया गया है. जहां पर पूरे शहर का कचरा लाकर डाला जाता है. जिसकी वजह से इस पूरे परिसर का विकास नहीं हो पा रहा और यहां पर वायू व जलप्रदूषण की समस्या उपजने लगी है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग कोने से कचरे को कंटेनरों में भरकर इस कंपोस्ट डिपो तक लाया जाता है. जिसकी वजह से जहां एक ओर कचरे की ढुलाई में काफी अधिक इंधन और मेहनत खर्च होते है, वहीं दूसरी ओर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर कचरा कंटेनर गुजरने की वजह से सडके भी खराब हो रही है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, किसी भी एक स्थान पर कचरा कंपोस्ट डिपो रखने की बजाय शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंख्या निहाय कचरा संकलन केंद्र बनाये जाये. इस आशय की मांग का निवेदन बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा गया.
कंपोस्ट डिपो से संबंधित विषय को लेकर विधायक रवि राणा ने गुरूवार की दोपहर निगमायुक्त प्रशांत रोडे के दालान में एक बैठक की. जिसमें उन्होंने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले सुकली गांव में मनपा द्वारा बनाये गये कंपोस्ट डिपो और यहां पर विगत कई वर्षों से लाकर डाले जा रहे कचरे पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि, समूचे अमरावती महानगर क्षेत्र में केवल इसी एक स्थान पर कचरा डिपो क्योें बनाया गया है, जबकि ‘डेवलपमेंट प्लान’ व विकास कार्यों हेतु किये जानेवाले भुमि आरक्षण के तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में कुछ प्रमुख स्थानों पर जनसंख्या के लिहाज से कंपोस्ट डिपो बनाये जाने का प्रावधान होता है, लेकिन सुकली के अलावा अमरावती मनपा क्षेत्र में अन्य कहीं पर भी कचरा संकलन केंद्र व कंपोस्ट डिपो की व्यवस्था नहीं की गई है. इस पर सवालिया निशान उठाते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, रहाटगांव, कठोरा, वडाली (कैम्प) व नवसारी सहित शहर के बाहरी छोर से सटे इलाकों में वहां की रिहायशी बस्तियों के लिए स्वतंत्र तौर पर कंपोस्ट डिपो बनाया जाये, ताकि पूरा बोझ अकेले सुकली कंपोस्ट डिपो पर न आये.
इसके साथ ही विधायक रवि राणा ने मनपा प्रशासन से यह भी जानना चाहा कि, जब नई रिहायशी बस्तियों को अनुमति देते समय पोस्ट ऑफिस, महावितरण कार्यालय व अस्पताल सहित कंपोस्ट डिपो जैसी व्यवस्थाओं के लिए कुछ जमीन आरक्षित रखना जरूरी है, तो शहर में अन्य स्थानों पर कंपोस्ट डिपो के लिए भुमि आरक्षित क्यों नहीं रखी गई है. साथ ही तेजी से विकसित हो रहे एक इलाके में अन्य सामुदायिक सेवाओं के लिए डीपी प्लान में किसी तरह का कोई भूमि आरक्षण क्यों नहीं रखा गया है.
इस बैठक में युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, मनपा शिक्षा सभापति आशिष गावंडे व पार्षद सुमती ढोके सहित सर्वश्री अजय मोरय्या, लईक पटेल, सिद्धार्थ बनसोड, शहजाद भाई, सचिन भेंडे, विनोद गूहे, विनोद जायस्वाल, मंगेश चव्हाण, गणेश मारोटकर, सद्दाम हुसेन, महेश मुलचंदानी, सचिन बोंडे, मोबीन भाई, आफताब भाई, संतोष कोलटक्के, अब्दुल रशीद खान, गणेश गायकवाड, नितीन सोलंके, अनिल पारस्कर, शंतनु चव्हाण, पवन भोयर, अजय जयस्वाल, गौतम हिरे, नितीन बोरेकर, मिलिंद काहले, संगीता कालबांडे, अभिजीत देशमुख, अंकुश ठाकरे, अभिजीत कालमेघ, तोहफीक कुरेशी, प्रवीण मोकडे, विजय मलीक, नितीन तायडे, सुधीर लवणकर, नितीन मस्के, खुश उपाध्याय, नितीन मस्के, अजय भोपले आदी उपस्थित थे.