अमरावती/दि.१२- विधायक रवि राणा ने आज मनपा प्रशासन को आड़े हाथ लिया. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की कक्ष में हुई बैठक में विधायक राणा ने शहर की साफ सफाई रामभरोसे, शहर के रास्ते गढ्ढों में या फिर गढ्ढे रास्तों में, अकोली-सुकली के कचरा डिपो के भ्रष्टाचार की जांच करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगायी. विधायक रवि राणा ने कहा कि शहर के प्रभावित विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए, नागरिकों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए. उन्होंने बताया कि अमरावती शहर में सड़कों की अवस्था काफी बदहाल हो चुकी है. यहां पर सड़कों के गढ्ढों की वजह से हादसे हो रहे है. जिससे नागरिकों की जान खतरे में आ गयी है. इसीलिए शहर की सभी सड़कों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश विधायक रवि राणा ने आयुक्त को दिए है.
इस बैठक में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे,उपायुक्त पाटील,शहर अभियंता पवार, स्वास्थ्य अधिकारी नेतांम,सफाई उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, डॉ.सचिन बोंद्रे, उपअभियंता मेहरे, तिरपुडे,अभियंता विवेक देशमुख,उपअभियंता विद्युत श्याम टोपरे, शिक्षा सभापति आशिष गावंडे,नगरसेविका सुमती ढोके, सपना ठाकूर,युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, सचिन भेंडे, विनोद जायसवाल,अजय मोरया,गणेशदास गायकवाड,प्रवीण मोखले,पराग चिमोटे,अवि काले, नितीन म्हस्के,अजय बोबडे ,शुभम उंबरकर,राहुल काले,चंदा लांडे,मीना आगाशे,लता अंबुलकर, मालाताई खुरसुडे आदि मौजूद थे.