-
पुराने विवाद को फिर हवा मिलने की संभावना
बुलढाणा/प्रतिनिधि दि. 26 – अपने विवादास्पद बयानों से पिछले कुछ समय से चर्चा में रहने वाले बुलढाणा के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का वाहन जलाने का अज्ञात आरोपियों ने प्रयास किया. यह घटना आज 26 मई को तडके 3 बजे के दौरान प्रकाश में आयी. विधायक संजय गायकवाड का वाहन जलाने का प्रयास करने से पहले उनके जुनागांव परिसर की विद्युत आपूर्ति भी खंडीत की गई थी. दो अज्ञातों ने दुपहिया पर आकर उनका वाहन जलाने का प्रयास किया, इस तरह की चर्चा फिलहाल परिसर में जोर पकड रही है.
दूसरी ओर इस घटना के संदर्भ में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील के साथ भी विधायक संजय गायकवाड ने संपर्क साधा और घटीत घटना की जानकारी दी. उसके बाद यह मामला फिलहाल डीआईजी स्तर से संभाला जा रहा है. स्थानीक अपराध शाखा समेत श्वान पथक, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का दल भी सुबह ही विधायक गायकवाड के निवास पर पहुंचा था. उन्होंने मुआयना किया है. इस बीच विधायक संजय गायकवाड 26 मई को तडके डेढ बजे मुंबई से बुलढाणा में आये थे. उसके बाद तडके 3 बजे के दौरान उनका वाहन जलाने का प्रयास हुआ. उनके वाहन के इंधन की टंकी के पास का हिस्सा अज्ञातों ने जला दिया है. इस वाहन के सामने व पीछे भी वाहन खडे थे. आग की लपेटे उडी होती तो परिसर के 3 से 4 वाहन भी जले होते, ऐसा विधायक गायकवाड ने बोलते हुए स्पष्ट किया. दूसरी ओर जिला पुलिस अधिक्षक अरविंद चावरिया ने भी यह मामला गंभीरता से लिया.