मुख्य समाचारविदर्भ

बुलढाणा में विधायक संजय कुटे के वाहन पर हमला

शिवसेना-भाजपा कार्यकर्ता भिडे आमने सामने

  • तनावपूर्ण माहौल हुआ निर्माण

बुलढाणा/दि.१९शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने राज्य के प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. जिसके बाद शिवसेना-भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड गए. बुलढाणा के पूर्व विधायक विजयराज शिंदे को मारपीट किए जाने की घटना अभी ताजा ही थी कि अब विधायक संजय कुटे पर भी हमला किए जाने की जानकारी है.
विधायक संजय कुटे ने ट्विट के जरिए बताया है कि मेरे वाहन पर बुलढाणा में विधायक संजय गायकवाड के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. लिहाजा जब तक संजय गायकवाड सहित उनके कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज कर उनको हिरासत में नहीं लिया जाता तब तक बुलढाणा शहर नहीं छोडेंगे. मैं वापस बुलढाणा शहर में आ रहा हूं मुझे रोककर दिखाने की चेतावनी उन्होंने दी है. विधायक संजय कुटे यह विजयराज शिंदे से मिलने के लिए बुलढाणा गए थे. उस दौरान यह हमला किया गया.

Back to top button