मुंबई/दि.18- एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाठ को आज सुबह एयर एंबूलेंस से मुंबई लाया गया. यहां लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दोपहर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उन्हें देखने के लिए अस्पताल गये थे. बताते हैं कि औरंगाबाद पश्चिम क्षेत्र के तीन बार के विधायक संजय शिरसाठ की तबियत सोमवार दोपहर नासाज हो गई. उन्हें वहां सिगमा अस्पताल में भर्ती किया गया. आज सवेरे मुंबई लाया गया. यह भी उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना के विद्रोह के वक्त शिरसाठ सबसे पहले उनके साथ हो लिये थे. बावजूद इसके उनका मंत्रिमंडल में नंबर नहीं लगा. यह भी बता दें कि शिरसाठ बड़े आक्रमक लीडर माने जाते हैं. वे औरंगाबाद मनपा में स्थायी समिति अध्यक्ष रहने के बाद पश्चिम सीट से लगातार चुनाव में विजयी रहे हैं. उनकी बेटी ने बताया कि एनजीओ प्लास्टि हो चुकी है. अभी हालत स्थिर है.