विधायक सुलभा खोडके पहुंची मजीप्रा कार्यालय
शहर में जलापूर्ति सुचारु रखने कामों का लिया जायजा
* गर्मी के समय किये जाने वाले उपायों की समीक्षा भी की
* सिंभोरा से अमरावती तक नई पाइप-लाइन डालने पर की चर्चा
अमरावती /दि.3- अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के चुनाव में विजय होने तथा राज्य में महायुति की सरकार का गठन होने के उपरान्त स्थानीय विधायक सुलभा खोडके पूरे जोशों खरोश के साथ अमरावती शहर के विकास एवं शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित काम में जुट गई है. जिसके तहत विगत माह हुए शीतसत्र पश्चात जहां हाल ही में विधायक सुलभा खोडके ने मनपा अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करते हुए शहर की साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये थे. वहीं आज विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती शहर में जलापूर्ति की जिम्मेदारी रखने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के स्थानीय कार्यालय पहुंचकर मजीप्रा के अधिकारियों संग बैठक की. जिसमें उन्होंने अमरावती शहर में जलापूर्ति को नियमित व सुचारु रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.
विधायक सुलभा खोडके आज दोपहर बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके व राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस के नेता यश खोडके के साथ मजीप्रा कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता व उपअभियंता स्तर के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते हुए अमरावती शहर के सभी रिहायशी इलाकों में जलापूर्ति को सुचारु व नियमित करने हेतु किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की. साथ ही साथ आगामी ग्रीष्मकाल के दौरान अमरावती शहर में पानी की किल्लत न होने पाये, इस बात के मद्देनजर तमाम उपाययोजनाओं पर अभी से अमल करने के निर्देश भी जारी किये. इसके साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने इस समय अपर वर्धा बांध में पानी की उपलब्धता तथा अमरावती शहर हेतु पानी की जरुरत से संबंधित आंकडों की जानकारी मजीप्रा अधिकारियों से प्राप्त करते हुए अमरावती शहर में रोजाना जलापूर्ति करने हेतु सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान की गई. अपर वर्धा बांध से अमरावती के जलशुद्धिकरण केंद्र तक नई मुख्य जलवाहिनी डालने का काम शुरु करने के संदर्भ में भी आवश्यक विचार विमर्श किया और इस काम को जल्द से जल्द शुरु करने के संदर्भ में दिशा-निर्देश भी जारी किये.
इस बैठक में मजीप्रा के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. जिन्होंने लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार ही मजीप्रा कार्यालय पहुंची विधायक सुलभा खोडके का यथोचित स्वागत सत्कार किया. साथ ही मजीप्रा को अमरावती शहर में नियमित व सुचारु जलापूर्ति करने हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध बताया.