स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के लिए विधायक सुलभा खोडकेे करेंगी सभी प्रभागों का दौरा
पथनाट्यों के जरिये शहर में की जायेगी जनजागृति
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2021’ का प्रारंभ किया गया है. ऐसे में स्वच्छ शहरों की सुची में अमरावती महानगरपालिका अव्वल स्थान पर रहनी चाहिए. इस आशय का मानस विधायक सुलभा खोडके द्वारा व्यक्त किया गया है. सोमवार 25 जनवरी को स्थानीय सरकारी विश्राम गृह में एक बैठक आयोजीत कर विधायक सुलभा खोडके ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संदर्भ में किये जा रहे कामकाज की समीक्षा की. साथ ही कहा कि, स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में जनसहभाग बढाने हेतु वे खुद मनपा के स्वच्छता पथकों के साथ शहर के हर एक प्रभाग का दौरा करेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान के साथ जुड सके.
इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करने के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, इस अभियान को लेकर जनजागृति करने हेतु शहर में जगह-जगह पथनाट्य आयोजीत किये जाने चाहिए और अधिक से अधिक शहरवासियों को इस अभियान से जोडा जाना चाहिए, ताकि अमरावती शहर का नाम देश के सर्वाधिक स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हो सके. यह अपने आप में अमरावती शहर व महाराष्ट्र राज्य के लिए एक उपलब्धि रहेगी. साथ ही इससे अमरावती शहर में स्वस्थ व साफ-सूथरा वातावरण भी रहेगा.
इस बैठक में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त अमित डेंगरे, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सिमा नेताम, स्वच्छ भारत अभियान की शहर समन्वयक श्वेता बोके, यश खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, ऍड. किशोर शेलके, मनपा के विपक्षी नेता बबलु शेखावत, पूर्व स्थायी समिती सभापती अविनाश मार्डीकर, पार्षद प्रशांत डवरे, फिरोज खान, धीरज हिवसे, पुर्व पार्षद रतन डेंडुले, भूषण बनसोड, प्रवीण मेश्राम, लकी नंदा, गुड्डू धमाले, निलेश शर्मा, सुभाष भावे, भोजराज काले, अमोल वानखडे, राजाभाऊ चौधरी, सादिक कुरेशी, किशोर भुयार, मनीष देशमुख, सुनील रायटे, दिनेश देशमुख, मनोज केवले, ऍड. सुनील बोले, प्रमोद महल्ले, योगेश सवाई, प्रवीण भोरे, मनीष करवा, जितेंद्र ठाकूर, मनीष बजाज, रामदास इमले, विजय बाभुळकर, नदीमुल्ला सर, हबीबभाई ठेकेदार, अफसर बेग, सय्यद साबीर, मेराज खान पठान, फहीम मेकॅनिक, वहीद खान, सादिक राजा, उमेश सुलताने, दिलबर शाह, सादिक शाह, असिफ भाई आदी सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.