अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक सुलभा खोडके ने मोची गली का किया ऑन स्पॉट निरीक्षण

बेहतर उपाययोजनाएं करने के दिए निर्देश

  • कहा-सेहत के साथ खिलवाड नहीं बख्शी जाएगी

अमरावती/दि.१३– बीते दो दिनों से शहर व ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. बारिश ने शहर के मोची गली परिसर को जलमय कर दिया. चित्रा चौक से जवाहर गेट को जोडनेवाले मोची गल्ली परिसर की दुकानों व व्यापारी संकुल परिसर में पानी घूस जाने से व्यापारियों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. बारिश का पानी जमीन में रिसने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं होने से पानी रास्ते पर जम रहा है या फिर आस-पास के व्यापारियों की दुकानों में घूस रहा है. जिसके बाद विधायक सुलभा खोडके ने मोची गली का ऑन स्पॉट निरीक्षण किया. इस समय व्यापारियों सहित नागरिकों को बारिश के दिनों में होनेवाली असुविधाओं को टालने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने की तत्काल सूचनाएं दी. इसके अलावा योग्य उपाययोजनाओं को अंमल में लाने सहित तत्काल सभी आवश्यक प्रयास करते हुए बारिश का पानी संचय ना हो इसका निपटारा करने के आदेश भी अधिकारियों को दिए. तत्पश्चात मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने संपर्क कर विधायक सुलभा खोडके ने प्रभावी उपाययोजनाएं करने की सूचनाएं दी. इसके बाद मनपा स्वास्थ्य निरीक्षक धनीराम कलोशे को साफ सफाई में कोताही बरतने पर जमकर फटकार लगायी. इस समय विधायक सुलभा खोडके सहित सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के सहायक अभियंता विनोद बोरसे , मनीष बजाज , महेंद्र भूतडा , महेश साहू , श्रीकांत झंवर , यश खोडके , शब्बीर अथर , रमेश पुरसवानी , मिलिंद पोहनेकर , कमल दुबे , हिरालाल बसंतवाणी , असीफ घोरी , अशोक भागवत , किशोर पारेख , जितू परमार , अनिल अग्रवाल , महेश भूतडा , प्रकाश रोचलानी , दिलीप साहू , हातिमभाई कैसर , विशाल साहू , सोनू पोपटानी , नितीन कोंडलवार , राजू बाहेड , युसूफ नजमी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button