अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक वानखडे का तिवसा तहसील में आभार व संवाद दौरा

कौंडण्यपुर में रुख्मिणी माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

अमरावती/दि.11-तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने तहसील के विविध गांवों में आभार व संवाद दौरा किया. तहसील के कौंडण्यपुर में विदर्भकन्या रुख्मिणी माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर दौरे की शुरुआत की. कौंडण्यपुर, दुर्गवाडा, धारवाडा, वंडली, शिंदवाडी, मारडा, चेनुष्ठा, बोर्डा, मुर्तिजापुर तरोडा, वाठोडा खुर्द, भांबोरा, पालवाडी, अहमदाबाद, कवाडगव्हाण, शेंदुरजना माहोरे, निंभोरा, धामंत्री, उंबरखेड, भारसवाडी, वरखेड, तारखेड, भारवाडी, जुनी भारवाडी, ठाणाठुनी, चांदूर ढोरे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शॉल व श्रीफल देकर विधायक राजेश वानखडे का सत्कार किया. इस अवसर पर विधायक वानखडे ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद कर आभार माना. इस समय तहसील के ठप विकास कार्यों संबंध में चर्चा की गई. राजेश वानखडे ने गांव के लंबित विकास कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर निर्वाचन क्षेत्र से अब विकास से कभी दूर नहीं रहेगा, यह विश्वास व्यक्त किया. इस समय भाजपा जिला पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button