महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनसे ने बांटी जिम्मेदारियां

लोकसभा 2024

* भाजपा की विभाग निहाय बैठक कल
मुंबई दि.7– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी लोकसभा 2024 की तैयारी छेड दी है. पक्ष प्रमुख राज ठाकरे ने लोकसभा क्षेत्र निहाय जिम्मेदारियां दी है. उसके अनुसार पुणे और मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र का जिम्मा राज के बेटे अमित ठाकरे पर रहेगा. वरिष्ठ नेता बाला नांदगांवकर को छत्रपति संभाजीनगर में पार्टी की विजय हेतु प्रयत्नशील रहना होगा. बाबू वागस्कर को शिरुल, वंसत मोरे को बारामती, संदीप देशपांडे को रायगढ, किशोर शिंदे को नाशिक की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे ही राजू पाटिल कल्याण, अविनाश जाधव ठाणे, पालघर, भिवंडकी का दायित्व संभालेंगे. उत्तर मध्य मुुंबई हेतु अविनाश अभ्यंकर, ईशान्य मुंबई हेतु शिरीष सावंत, वायव्य मुंबई हेतु योगेश परुलेकर, शालिनी ठाकरे और संदीप दलवी को दायित्व दिया गया है.
* भाजपा की बैठक कल
भाजपा की कल 8 सितंर को गरवारे क्लब में विभाग निहाय बैठक सवेरे 9.30 बजे से होगी. देर रात तक चलनेवाली बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मार्गदर्शन करेंगे. पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला संगठक, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे. शिवसेना और राकांपा दोनों धडों के लोकसभा क्षेत्रों का भी अवलोकन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button