अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र दिवस पर मनसे ने चलाए विविध उपक्रम

कोरोना योद्धाओं का सम्मान व मरीजों का बांटे गए फल

अमरावती/दि.१ – १ मई महाराष्ट्र दिन व कामगार दिवस के निमित्त महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से प्रतिवर्ष सामाजिक उपक्रम चलाए जाते है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के सभी नियमों का पालन करते हुए मनसे की ओर से इर्विन अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अपनी सेवाएं देनेवाले कोरोना योद्धा कर्मचारियों का सम्मान कर फल, बिस्कीट के अलावा मास्क का वितरण किया गया.
कोरोना के चलते अमरावती शहर के हालात बिकट बने हुए है. वहीं मनपा प्रशासन की ओर से सैनिटाईजेशन करने को लेकर उदासीन नजर आ रही है. कुंभकर्णी नींद में सोए मनपा प्रशासन को जगाने के लिए मनसे की ओर से सरकारी अस्पताल में सैनिटाईजर किया गया. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर अध्यक्ष प्रवीण डांगे, गौरव बांते, महिला जिलाध्यक्ष रिना जुनघरे, महिला शहराध्यक्ष वृंदा मुक्तेवार, वाहतुक सेना के जिलाध्यक्ष रावेन गिरी, छात्र सेना के धीरज तायडे, उपाध्यक्ष नीतेश शर्मा, सुरेश चौहान, सचिन बावणेर, रूद्र तिवारी, अजय महल्ले, योगेश माणेकर, हर्षल ठाकरे, बबलू आठवले, राजेश धोटे, राजेश पाठक, रोशन शिंदे, मनीष दिक्षीत, निखिल बिजवे, गौरव बेलुरकर, पवन लेंडे, मयंक तांबुस्कर आदि मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button