मुख्य समाचार

मनसे नेता देशपांडे शहर में राकांपा और शिवसेना पर बरसे

विकास के लिए सभी दल एकत्र हो

अमरावती -/दि.16 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के अगले सप्ताह अमरावती दौरे से पूर्व आज मनसे महासचिव संदीप देशपांडे यहां पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, राज्य की तरक्की के लिए सभी दलों को एकजुट होकर काम करना चाहिए. वेदांता फॉक्सकॉन प्रकल्प के गुजरात चले जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना द्बारा किये जा रहे आंदोलन की देशपांडे ने खिल्ली उडाई और इसे दोनों दलों की नाटकबाजी निरुपित किया. उल्लेखनीय है कि, राज ठाकरे 21 और 22 सितंबर को अमरावती में रहेंगे. राज साहब 18 सितंबर को नागपुर पहुंचेंगे. अमरावती में मनपा चुनाव और अन्य बातों पर गौर करेंगे. पार्टी संगठन मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र देंगे. बता दें कि, मनसे ने स्थानीय निकाय चुनाव अपने बल पर लडने की घोषणा कर रखी हैं. देशपांडे के साथ मनसे के अन्य नेता भी अमरावती पहुंचे हैं.
जांच की मांग
देशपांडे ने वेदांता प्रकल्प गुजरात जाने के संदर्भ में यह भी कहा कि, यह क्यों हुआ, इसकी तह में जाने का प्रयत्न होना चाहिए. जांच होनी चाहिए. राजनीति को साईड में रखकर ऐसे प्रकल्प के लिए सभी ने आगे आना चाहिए. अब सभी प्रकल्प महाराष्ट्र में लाने पर भी उन्होंने जोर दिया. देशपांडे ने अमरावती, नागपुर और चंद्रपुर में मनपा चुनाव की सभी सीटों पर पार्टी की तैयारियों के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर निर्णय करने की भी बात कहीं. उन्होंने कहा कि, भाजपा से हम गठजोड नहीं करेंगे. सभी बातों पर गौर करने के बाद चुनाव लडने के बारे में निर्णय होगा.

Back to top button