अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – विगत अनेक दिनोें से अमरावती शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा मनपा प्रशासन को ज्ञापन व निवेदन सौंपे जा रहे है और सडकों पर पडे गढ्ढे एवं गलियों में व्याप्त गंदगी की समस्या को दूर करने हेतु कदम उठाने के लिए कहा जा रहा है. किंतु मनपा द्वारा इन समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिससे संतप्त होकर मनसे की शहर ईकाई द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए मनपा मुख्यालय पर ताला ठोंक दिया गया.
इस समय मनपा के खिलाफ जबर्दस्त धरना प्रदर्शन करतेे हुए आरोप लगाया गया कि, मनपा प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं व जनभावनाओं की अनदेखी की जा रही है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस आंदोलन में मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, राज्य कार्यकारिणी सदस्य वेदांत तालन, शहर संगठक प्रवीण डांगे, महिला शहराध्यक्ष वृंदा मुक्तेवार, मनविसे जिलाध्यक्ष धीरज तायडे, शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहर उपाध्यक्ष जयंत बावनेर, रूद्र तिवारी, नितेश शर्मा, अजय महल्ले, सचिव बबलू आठवले, निखिल बिजवे, राजेश धोटे, वाहतुक सेना के जिलाध्यक्ष राजेश गिरी, सचिव योगेश मानेकर, विभाग अध्यक्ष सूरज बरडे, शाखा अध्यक्ष ओमकुमार पांडे, विशाल चव्हाण, उपाध्यक्ष मयंक तांबूसकर, पवन लेंडे, संगीता मडावी, छाया रायबोले, सचिव चेतन बहाले, निर्मला भोंडे, तृप्ती पासरे, अजय ठोकने, अनुराग जयस्वाल, शंतुन जाबले, अमर महाजन, पवन भोंडे, ऋषभ फुलंबरकर, अमन मडावी आदि उपस्थित थे.