अमरावतीमुख्य समाचार

मंदिर खुलने पर मनसे ने की महाआरती

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान पूरी तरह से बंद रहनेवाले मंदिरों को आठ माह बाद खोलने का निर्णय लिया है. जिसके चलते महाराष्ट्र नवनिमार्ण सेना के स्थानीय पदाधिकारियों ने सोमवार की सुबह 6 बजे सबसे पहले अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर पहुंचकर महाआरती की और मंदिरों के खुलने पर आनंद व्यक्त किया. इस समय मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहराध्यक्ष गौरव बान्ते, जिला संगठक प्रवीण डांगे, मनविसे के पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष भूषण फरतोडे, शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, नितेश शर्मा, अजय महल्ले, शहर सचिव राजेश धोटे, विभाग अध्यक्ष राजेश पाठक, प्रभाग अध्यक्ष मनीष दीक्षित, रावेल गिरी, धीरज तायडे, वेदांत तालन, मयंक तांबूसकर, दीप देशमुख, योगेश निंघोट, योगेंद्र निंघोट, तेजस साखरकर, निशांत झाडे, तिलक ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button