अमरावतीमुख्य समाचार

संपत्ति कर की दरवृध्दि का मनसे ने किया निषेध

आयुक्त आष्टीकर को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती-/दि.3  हाल ही में अमरावती महानगर पालिका द्वारा संपत्ति धारकों से वसूले जानेवाले संपत्ति कर की दरों को बढाये जाने का निर्णय लिया गया और नई दरों के हिसाब से संपत्ति कर की वसूली भी करनी शुरू कर दी गई है. जिससे अमरावती मनपा क्षेत्र के संपत्ति धारकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड रहा है. ऐसे में मनपा प्रशासन इस दरवृध्दि को तुरंत वापिस लें. इस आशय की मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे द्वारा आज मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
इस ज्ञापन में संपत्ति कर की दरों को बढाने के संदर्भ में मनपा प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय का विरोध करते हुए कहा गया कि, कोविड एवं लॉकडाउन काल की वजह से अमरावती शहरवासियों की कमर पहले ही टूटी हुई है और इसके बावजूद मनपा प्रशासन द्वारा शहरवासियों पर आर्थिक बोझ बढाया जा रहा है. अत: इस फैसले पर जल्द से जल्द पुनर्विचार किया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर उपाध्यक्ष नितेश शर्मा, राजू देवडा, रूद्र तिवारी, पंकज मुंडे, सचिन बावनेर, शहर सचिव निखिल बिजवे, राजेश धोटे, विजू शर्मा, मनविसे के शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहर उपाध्यक्ष मयंक तांबूसकर, अमन मडावी व पवन बोंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button