रत्नागिरी/दि.14– चुनाव से पहले किसी और के साथ, चुनाव के बाद किसी और के साथ यह बात मुझे ठीक नहीं लगती. प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति में किसी के साथ गठजोड की इच्छा नहीं होती, इस तरह वातावरण दूषित हो गया है. यह बात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कही. वें अपने कोकण दौरे के दूसरे दिन यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद पश्चात मीडिया से बातचीत कर रहे थे. राज ठाकरे ने बहुत ही स्पष्ट कह दिया कि, मनपा हो या लोकसभा, विधानसभा मनसे सभी चुनाव अपने बल पर लडेगी. मतलब गठजोड नहीं करेगी.
ठाकरे ने प्रश्नों के उत्तर में कहा कि वे व्याभिचारी राजकारण नहीं करेंगे उन्हें वह जमेगा भी नहीं.
राज ठाकरे ने स्थानीय निकाय चुनाव लगातार प्रलंबित होने के लिए सरकार पर ताना मारा. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा नहीं हो रही है उस पर कोई बोलता भी नहीं. केवल टालमटोल चल रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई-गोवा महामार्ग का काम नहीं हो रहा. पार्टी संगठन मजबूत करने कोकण में आए हैं.