अमरावतीमुख्य समाचार

मो. अजिम हत्या मामले की जांच में नागपुर पुलिस भी जुटी

सीपी अमितेश कुमार ने एक टीम को लगाया काम पर

अमरावती/दि.30 – विगत रविवार 25 नवंबर को तडके 4.30 बजे के आसपास नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदगांव पेठ गांव के शिवपार्वती नगर में घटित मो. अजिम मो. खालिक नामक टैक्सी डाइवर की हत्या के मामले में अब भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में हत्या की वजह एवं हत्यारों की तलाश करने हेतु अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस की 7 टीमों को काम पर लगा रखा है. वहीं अब नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने भी इस मामले में अमरावती पुलिस की मदद करने हेतु नागपुर पुलिस की एक टीम को काम पर लगा दिया है.
बता दें कि, विगत रविवार को तडके हुई हत्या की वारदात में मारा गया 23 वर्षीय युवक मो. अजिम मो. खालिक नागपुर के मोमीनपुरा परिसर का निवासी था और नागपुर से ही दो लोगों को अमरावती लाकर छोडने के लिए अपनी टैक्सी कार लेकर निकला था. ऐसे में इस हत्याकांड के तार सीधे तौर पर नागपुरके साथ जुडे हुए है. यहीं वजह है कि, विगत दिनों ही नांदगांव पेठ पुलिस के दल ने नागपुर के रामदास पेठ पुलिस थाने जाकर उस ऑटो चालक से पूछताछ की थी. जिसने नागपुर एयरपोर्ट से दो सवारियों को बर्डी चौक पर लाकर छोडने के साथ ही अमरावती ले जाने हेतु मो. अजिम से मिलवाया था. इसके साथ ही नांदगांव पेठ पुलिस ने नागपुर के बर्डी चौक परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला था. जिसमें से एक फूटेज में दो लोग मो. अजिम की कार में बैठते दिखाई दिए थे. परंतु उन दोनों लोगों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके चलते गत रोज ही अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने इस मामले की जांच हेतु 7 अलग-अलग टीमों को काम पर लगाया है. ताकि आरोपियों को पकडा जा सके. वहीं अब इससे पहले अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त रह चुके और इस समय नागपुर के शहर पुलिस आयुक्त रहने वाले डॉ. अमितेश कुमार ने भी नागपुर निवासी मो. अजिम मो. खालिक की हत्या के मामले में ध्यान देते हुए अमरावती पुलिस की सहायता करने हेतु नागपुर शहर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की है. जो नागपुर के स्तर पर मामले की जांच करते हुए कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर उसे अमरावती शहर पुलिस के साथ सांझा करेंगी.

Back to top button