महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जलगांव में धरी गई मोबाइल चोरों की टोली

10 संदेहितों के पास मिले 42 मोबाइल हैंडसेट

* झारखंड से है चोरों का कनेक्शन
जलगांव/दि.20 – शहर के विभिन्न इलाकों से अल्पवयीन लडकों की सहायता लेते हुए मोबाइल चुराने वाली टोली को रामानंद नगर पुलिस द्बारा पकडा गया. इस कार्रवाई में 10 संदेहितों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 42 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गए. सभी संदेहित झारखंड के निवासी है. ऐसे में मोबाइल चोरों के गिरोह का सीधे झारखंड से कनेक्शन जुडता नजर आ रहा है.
मामले को लेकर की गई जांच में पता चला कि, पिंप्राला साप्ताहिक बाजार व महाबल परिसर से विगत दिनों 2 लोगों के हाथ से मोबाइल छिनकर भाग गए थे. इसके साथ ही इस टोली में शामिल चोरों द्बारा समूचे राज्य मेें अलग-अलग स्थानों पर नाबालिगों का सहारा लेते हुए लोगों के मोबाइल हैंडसेट व पर्स चुराए जाते थे और यह पूरा सामान झारखंड भेज दिया जाता था. जहां से इसका उपयोग ऑनलाइन ठगबाजी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता था.

Back to top button