अमरावतीमुख्य समाचार

मोबाईल पशु चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ

पालकमंत्री ठाकुर के हाथों लोकार्पण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – पशुधन की आवश्यक देखभाल तथा विभिन्न बीमारियोें पर इलाज व नियंत्रण हेतु मुख्यमंत्री पशुस्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाईल पशु वैद्यकीय दवाखाने का जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया गया. इस हेतु जिलाधीश कार्यालय के प्रांगण में आयोजीत कार्यक्रम में विधायक बलवंत वानखडे, महापौर चेतन गावंडे, जिप उपाध्यक्ष विठ्ठलराव चव्हाण, सदस्य शरद मोहोड, जिलाधीश शैलेश नवाल, जिप सीईओ अमोल येडगे, पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, पशु संवर्धन जिला उपायुक्त डॉ. मोहन गोहत्रे, जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ. विजय रहाटे आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, मुख्यमंत्री पशु स्वास्थ्य योजना के तहत शुरू किये गये मोबाईल पशु वैद्यकीय दवाखाने में अत्याधुनिक व्यवस्थाएं कार्यान्वित की गई है. साथ ही पशु वैद्यकीय अधिकारियों सहित अन्य आवश्यक मनुष्यबल को उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इस मोबाईल दवाखाने की सेवा प्राप्त करने हेतु किसान संपर्क कर सके, इस हेतु पशु संवर्धन कार्यालय में स्वतंत्र कक्ष स्थापित किया गया है और सोमवार से 1962 टोल फ्री क्रमांक को कार्यान्वित किया जायेगा. इस टोल फ्री क्रमांक के ेजरिये जानकारी मिलते ही कक्ष के माध्यम से मोबाईल वैन को संदेश दिया जायेगा औरा वैन संबंधित पशु पालक के यहां रवाना होगी. इसके तहत यह वैन इस उपक्रम के प्रारंभिक चरण में अमरावती सहित तिवसा, अचलपुर व अंजनगांव सूर्जी तहसीलों में अपनी सेवा देगी.

Related Articles

Back to top button