मुंबई./दि.22- मंत्रालय से आधुनिक स्टूडियो की फाइल खो जाने से हडकंप मचा है. फाइल में प्रस्ताव, मान्यता और टेंडर प्रक्रिया की जानकारी और कागजात का समावेश था. मरीन ड्राइव थाने में मंत्रालय अधिकारी ज्ञानोबा इंगवे ने शिकायत दी. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की गई है.
मंंत्रालय के ग्राउंड फ्लोर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार हेतु वीडियो फिल्म बनाने और मंत्री तथा सनदी अधिकारियों की भेंट वार्ता के फिल्मांकन हेतु 2015 में आधुनिक स्टूडियो बनाया गया. इसी स्टूडियो के बारे में प्रस्ताव से लेकर निर्माण तक सभी कागजात की फाइल गुम हो गई है. स्टूडियो को अपडेट करने की फाइल भी उसी में लगाई गई थी. उसका जिम्मा इंगवे के पास था. यह फाइल 2018 तक अभिलेखागार में थी. उसके बाद गायब हो गई. फाइल गायब करने के पीछे किसे और क्या फायदा होने वाला है, इस दिशा में पुलिस अधिक जांच कर रही है. इंगवे ने फाइल गुम होने की और पुलिस शिकायत की पुष्टि की है.