अमरावतीमुख्य समाचार

कल से शुरु होगा मोदी-9 जनसंपर्क अभियान

7 व 8 को रामटेक तथा 9 को अमरावती संसदीय क्षेत्र का दौरा

* सांसद डॉ. बोंडे, विधायक राणे व केलकर आएंगे दौरे पर
अमरावती/दि.6- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में अपने कार्यकाल का 9वां वर्ष भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है. ऐसे में इन 9 वर्षो के दौरान मोदी सरकार व्दारा किए गए कामों और चलाई गई योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा व्दारा मोदी-9 जनसंपर्क अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. साथ ही पार्टी के सांसदो व विधायकों को अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों हेतु इस अभियान का जिम्मा सौंपा गया. इसके तहत राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे तथा विधायक नीतेश राणे व संजय केलकर पर रामटेक एवं अमरावती संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में कल 7 से ेआगामी 9 जून तक इन तीनों नेताओं व्दारा दोनों संसदीय क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा.
इसके तहत सांसद डॉ. बोंडे तथा विधायक केलकर व्दारा 7 व 8 जून को रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते हुए इस जनसंपर्क अभियान के तहत चलाए जाने वाले विभिन्न उपक्रमों में हिस्सा लिया जाएगा. वहीं 9 जून को सांसद डॉ. अनिल बोंडे तथा विधायक नीतेश राणे व संजय केलकर व्दारा अमरावती संसदीय क्षेत्र में इस जनसंपर्क अभियान को प्रभावी रुप से क्रियान्वित किया जाएगा. इसके तहत प्रबुद्ध नागरी सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूंसर बैठक, युथ कार्यकर्ताओं की बैठक एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से घर-घर जाकर भेंट करते हुए उनसे संवाद स्थापित करने जैसे उपक्रम चलाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button