मोदी सरकार ने सात वर्षों में जनता का अपेक्षाभंग किया
विजय वडेट्टीवार का पत्रकार परिषद में आरोप
अमरावती/दि.३० – नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आकर आज सात वर्ष हुए. हर वर्ष दो करोड रोजगार देंगे, हर एक के खाते में 15 लाख रूपये डालेंगे, किसानों का उत्पन्न दुगना करेंगे, काला पैसा भारत में लायेंगे, 100 दिनोें में महंगाई कम करेंगे, ऐसे अनेकों आश्वासन नरेंद्र मोदी ने दिये थे. सात वर्ष में इसमें से एक भी आश्वासन पूर्ण नहीं किया. 100 दिनों में महंगाई तो कम नहीं हुई, लेकिन पेट्रोल 100 रूपये और डीजल 90 रूपये तथा एलपीजी गैस 900 रूपये किया. इस तरह का आरोप कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने आज यहां किया. केंद्र सरकार की विफलता को दोहराने कांग्रेस की ओर से आज जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के निवास पर पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था, इस समय वे बोल रहे थे. पत्रकार परिषद में विधायक सुलभा खोडके, विधायक बलवंत वानखडे, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, विलास इंगोले आदि उपस्थित थे.