मध्यमवर्गीयों के लिए नई योजना लाने की तैयारी में मोदी सरकार
करोडों लोगों को होगा फायदा
नई दिल्ली/दि.3 – 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार देश के शहरी इलाकों में रहने वाले मध्यमवर्गीयों को एक बडा उपहार देने की तैयारी कर रही है. जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा एक नई आवास योजना को शुरु किया जा सकता है. ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घर का सपना पूरा कर सके. इस योजना के तहत गृह कर्ज पर ब्याज में काफी बडी छूट मिल सकती है. जिसके तहत 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर 3 से 6.5 फीसद वार्षिक ब्याज, सबसीडी दी जा सकती है. साथ ही 20 वर्ष की अवधि हेतु 50 लाख रुपए से कम वाला गृह कर्ज इस योजना के दायरे में लाया जा सकता है. आगामी 5 वर्षों के लिए शुरु की जाने वाली इस योजना पर सरकार द्वारा 7.2 अरब डॉलर खर्च किया जा सकता है. ऐसे में अनुमान है कि, देश के शहरी इलाकों में रहने वाले करोडों लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकते है.