अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवजयंती पर मोदी सरकार का ‘जम्बो प्लान’

हर जिले में ‘जय शिवाजी, जय भारत’ पदयात्रा निकालने का आदेश

मुंबई /दि. 14– आगामी 19 फरवरी को राज्य में शिवजयंती किस तरह से मनाया जाए, इसे लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र भेजा है तथा शिवजयंती निमित्त प्रत्येक जिले में ‘जय शिवाजी, जय भारत’ पदयात्रा निकालने का आदेश जारी किया गया है. आगामी 19 फरवरी को सुबह 7.30 बजे खुदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पदयात्रा का वर्चूअल उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन पश्चात पीएम मोदी द्वारा मार्गदर्शन किए जाने के बाद प्रत्येक जिले में सुबह 8.30 बजे से यह पदयात्रा प्रारंभ होगी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के प्रत्येक जिले में यह पदयात्रा 6 किमी की रहेगी और इस पदयात्रा में संबंधित जिलों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, युवाओं व विद्यार्थियों का सहभाग रहेगा. बता दें कि, इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती है. ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज के युद्ध कौशल्य एवं उनके बेहतरीन प्रशासनिक कामकाज की जानकारी को सर्वसामान्यों तक पहुंचाने हेतु मोदी सरकार द्वारा शिवजयंती निमित्त जम्बो प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत शिवजयंती पर राज्य के प्रत्येक जिले में ‘जय शिवाजी, जय भारत’ पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है.

* राजकोट किले पर शिव प्रतिमा के चबूतरे का काम 90 फीसद पूर्ण
राज्य के बहुचर्चित मालवण स्थित राजकोट किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज का तलवारधारी पुतला नए सिरे से स्थापित करने का काम पूरी रफ्तार के साथ किया जा रहा है. इस पुतले हेतु बनाए जा रहे चबूतरे का काम लगभग 90 फीसद पूरा हो चुका है. साथ ही उत्तर प्रदेश के नोएडा से पुतले के नीचे रहनेवाला खडकरुपी बेस लाया गया है और इन तीनों बेस को चबूतरे के तीन और लगाया जाएगा. जिसके चलते छत्रपति शिवराय एक चट्टान पर खडे रहकर समुद्र की ओर देखते दिखाई देंगे.

* शिवसृष्टि के दूसरे चरण का लोकार्पण
पुणे के आंबेगांव में निर्माण होनेवाली शिवसृष्टि के दूसरे चरण का लोकार्पण आगामी 19 फरवरी को शिवजयंती वाले दिन किया जाएगा. इस समय सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार व एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति में यह लोकार्पण समारोह आयोजित होगा. शिवसृष्टि के पहले चरण की तरह ही दूसरा चरण भी भव्यदिव्य बनाया गया है. जिसमें रायगढ व लोहगढ की प्रतिकृति तैयार की गई है. साथ ही प्रतापगढ पर रहनेवाली छत्रपति शिवाजी महाराज की कुलदैवत तुलजाभवानी माता का हुबहू मंदिर भी तैयार किया गया है. नई पीढी को इतिहास के साथ के साथ जोडने और उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास समझाने हेतु शिवसृष्टि का निर्माण किया गया है. जिसके दूसरे चरण का आगामी 19 फरवरी को लोकार्पण होने के उपरांत तीसरे व चौथे चरण का काम भी जल्द ही पूरा किया जाएगा.

 

Back to top button