मुख्य समाचारविदर्भ

समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन मोदी ही करेंगे

देवेंद्र फडणवीस की घोषणा

* शीघ्र जारी होगी तारीख
नागपुर/दि.7 – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुन: स्पष्ट कर दिया कि, बालासाहब ठाकरे नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के उद्घाटन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनती की गई है. कुछ छोटे-मोटे कार्य पूर्ण होते ही महामार्ग के विधिवत उद्घाटन की तिथि घोषित की जाएगी. वे नागपुर में जिला नियोजन समिति की बैठक पश्चात मीडिया से बात कर रहे थे. फडणवीस ने नागपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 75 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य फंड देने की बात कबूल की. ऐसे ही मेयो अस्पताल को भी होस्टल और अन्य कामों के लिए फंड देने की घोषणा की. बता दें कि, फडणवीस ही प्रदेश के वित्त मंत्री भी है. नागपुर अमरावती सहित 6 जिलों के पाकलमंत्री का भी दायित्व वे संभाल रहे है. उन्होंने देहातों के जिला परिषद से अलग मार्गों के लिए नया लेखाशीर्ष तैयार कर निधि देने की भी घोषणा की. फडणवीस ने साफ कर दिया कि, सडक निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. उन्होंने सीमा बढाये जाने के प्रस्तावों पर चर्चा करते समय ग्राम पंचायत में घनकचरा प्रबंधन के निर्देश दिये. नागपुर के लिए अमृत योजना में 1500 करोड का प्रस्ताव केंद्र को भेजे जाने की जानकारी उन्होंने दी. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि, संघ मुख्यालय पर मोर्चा ले जाकर कानून और सुव्यवस्था को खंडित करने का प्रयत्न किया गया. उन्होंने कहा कि, हाईकोर्ट ने भी ऐसे मोर्चे को अनुमति देने से इनकार कर दिया था. पुलिस योग्य कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button