महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिना गारंटी वाली होती है मोदी की गारंटी

पुरानी व फटी साडियोें के वितरण पर कांग्रेस ने कसा तंज

मुंबई /दि.12– महाराष्ट्र सरकार ने अंत्योदय राशन कार्डधारक रहने वाले आर्थिक रुप से दुर्बल परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क साडी देने की योजना शुरु की. जिसके तहत वर्ष 2023 से 2028 के दौरान ऐसे परिवारों के महिलाओं को प्रतिवर्ष साल में एक बार पर्व एवं त्यौहारों के समय एक-साडी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी. परंतु राशन दुकानों के जरिए महिलाओं को दी जा रही साडियां पुरानी व फटी हुई रहने की बात सामने आते ही कांग्रेस ने इस पर जमकर हमला बोला है तथा कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेअर करते हुए ट्विट किया है कि, जब मुफ्त की साडियों की कोई गारंटी नहीं रहती, तो क्या ऐसी साडी गरीब माताओं व बहनों का मजाक उडाने के लिए दी जा रही है, या फिर किसी भी बात की गारंटी नहीं रहना ही मोदी की गारंटी है.

अपने इस ट्विट में वडेट्टीवार ने यवतमाल जिले से संबंधित एक वीडियो शेअर किया है. जिसमें नि:शुल्क प्रदान की गई साडियां वापिस लौटाने हेतु राशन दुकान पर दुबारा पहुंची महिलाओं को राशन दुकानदार ने कहा था कि, फुकट की साडियों की कोई गारंटी नहीं होती. इसके साथ ही वडेट्टीवार ने नागपुर में किचन कीट वितरण के दौरान मची भगदड में एक महिला कामगार की मौत को लेकर भी भाजपा एवं राज्य सरकार पर निशाना साधा.

Related Articles

Back to top button