मुख्य समाचारविदर्भ

‘मोदी का नाम जपना, पराया माल अपना’

लवकर लूटा तुम्ही लवकर लूटा

* विपक्ष का सीढ़ीयों पर आंदोलन
* सिर पर वारकरी टोपी, हाथों में टाल
नागपुर/दि.27- भूखंड घ्या कुणी गायरान घ्या ऐसे भजन करते हुए विपक्ष ने मंगलवार को विधान भवन की पायरी पर आंदोलन किया. हाथों में टाल और सिर पर वारकरी टोपी लगाए विधायकों का नेतृत्व उच्च सदन के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे कर रहे थे. इन लोगों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, उदय सामंत, संजय राठोड़ का निषेध किया. विधान भवन प्रवेशद्वार के पास कांग्रेस कार्यालय के सामने फूगड़ी खेलते हुए, रिंगण करते हुए अभंग गाते हुए निषेध मोर्चा निकाला. आंदोलन में बाद में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार, रोहित पवार, आदित्य ठाकरे, यशोमती ठाकुर, नाना पटोेले, अमोल मिटकरी, भास्कर जाधव, प्राजक्त तनपुरे भी सहभागी हुए.
ुउन्होंने यह भी भजन गाये कि ‘मोदी का नाम जपना, पराया माल अपना’, लवकर लूटा तुम्ही लवकर लूटा, महाराष्ट्राला लूटा तुम्ही जनतेला लूटा, गुवाहाटी चला तुम्ही सूरतेला चला, खोके घ्यायला चला. शीत सत्र का दूसरा सप्ताह भूखंड घपलों से गूंज उठा है. सीमा विवाद पर सदन के अंदर प्रस्ताव पारित होेने के बाद इधर मंत्री अब्दुल सत्तार से त्यागपत्र की मांग करते हुए विपक्ष ने सदन के बाहर आंदोलन किया.

Related Articles

Back to top button