अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार लोगों को लौटायी ४ लाख की रकम

सायबर सेल पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.२३– ऑनलाईन ठगी का शिकार होनेवाले लोगों को सायबर सेल पुलिस ने रविवार को ४ लाख २० हजार रुपयों की रकम लौटाने में कामयाबी हासिल की है.
बता दें कि पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अमरावती शहर में नागरिकों के साथ होनेवाले ऑनलाईन फ्राड पर कड़ाई से निगरानी रखते हुए कार्रवाई करते हुए ऑनलाईन ठगी का शिकार होनेवाले लोगों की रकम कैसे वापिस लायी जाए. इसके अलावा सायबर क्राइम का ब्यौरा लेकर अपराधों पर नकेल कसने के लिए सायबर अधिकारी व कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया था. जिसके बाद सायबर पुलिस थाने के तत्कालीन प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे और उनकी टीम ने बार-बार सायबर पुलिस थाने में दर्ज शिकायतों की दखल तेले हुए ट्रांजेक्षन की जानकारी लेकर संबंधित कंपनी के नोडल अधिकारी से प्रत्यक्ष अथवा ई-मेल के जरिए संपर्क साधकर ट्रांजेक्षन फ्राड होने की जानकारी देते हुए वह रद्द कराने के लिए पत्राचार कर विवादित खाते व आरोपियों से ४ लाख २० हजार रुपए की रकम मूल शिकायतकर्ताओं को लौटायी. सायबर पुलिस ने नागपुर के वाठोडा लेआऊट विद्यानगर पांदण रोड परिसर में रहनेवाले मेडिकल की पढाई करनेवाले २७ वर्षीय छात्र को पकडकर उसके पास से २ लाख ७५ हजार रुपयों की रकम मूल शिकायकर्ता को लौटायी. आरोपी छात्र ने पेटीएम के माध्यम से शिकायतकर्ता को ठगा था. वहीं सायबर पुलिस ने गुजरात के रामनगर सोसायटी दोहाड में रहनेवाले ३२ वर्षीय छात्र को हिरासत में लेकर उसके पास से ५० हजार रुपयों की नकद रकम जब्त की. आरोपी छात्र ने शिकायतकर्ता को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर रूपए एंठे थे. इसी तरह सायबर पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को ढूंढकर उसका खाता फ्रिज कर ६० हजार रुपयों की रकम जब्त कर शिकायकर्ता को लौटायी. आरोपी ने शिकायत कर्ता को पेटीएम केवायसी के नाम से उसके मोबाईल में टीम व्यूवर क्वीक सपोर्ट एप डाऊनलोड कराने की बात कहते हुए ठगा था. इसी तरत फोन पे कैशबैक का ऑफर मिलने के नाम पर शिकायत कर्ता के मोबाईल पर फेक लिंक भेजकर संदिग्ध आरोपी ने ३५ हजार रुपयों से ठगा था. उसका भी खाता सीज कर पुलिस ने ३५ हजार रुपयों की रकम जब्त कर शिकायतकर्ता को लौटायी. इतना ही नहीं तो सायबर पुलिस ने धारा ४१९,४२० आयटी एक्ट ६६ क,६६ड के तहत अपराध की जांच कर फ्राड की ९५०० रुपयों की रकम जब्त की है. इसके अलावा मामला नंबर ४६/२०२० की धारा ४१९,४२० आयटी एक्ट ६६ क,६६ड के तहत धोखाधडी की ६० हजार रुपयों की रकम जब्त की. यह रकम लौटाने की प्रक्रिया न्यायालयीन आदेश के तहत की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, पुलिस उपायुक्त परिमंडल-२ के शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर, तत्कालीन पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, पुलिस कर्मचारी जगदीश पाली, चैतन्य रोकडे, दीपक बदरके, शैलेश अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, उल्हास टवलारे, सचिन भोयर, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंखे, मयूर बोरेकर, गजानन डूबे, राजू मेंढे ने की.

Related Articles

Back to top button