पंचनामे के लिए बिमा कंपनीवाले मांगते हैं पैसे
विपक्षी नेता फडणवीस व दरेकर के समक्ष किसानों ने सुनाई व्यथाण
वाशिम/प्रतिनिधि दि.6 – विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर इस समय अतिवृष्टि की वजह से खेतों में हुए नुकसान का जायजा लेने हेतु वाशिम जिले के दौरे पर है और विगत 2 अक्तूबर को शिवणी खेत परिसर का दौरा करते समय क्षेत्र के किसानों ने इन दोनों नेताओं को बताया कि, पंचनामा करने हेतु बिमा कंपनी के लोग उनसे पांच-पांच सौ रूपयों की मांग करते है. जबकि वे पहले ही तमाम तरह की आर्थिक परेशानियों व दिक्कतों का सामना कर रहे है. वहीं बीमा कंपनी के लोगों द्वारा पैसों की मांग करते हुए उनकी समस्याओं को और अधिक बढाया जा रहा है.
यह जानकारी पता चलते ही नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस ने कहा कि, वे जल्द ही इस बात से सरकार को अवगत करायेंगे. साथ ही किसानों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश देंगे. इस समय नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस व प्रवीण दरेकर के साथ ही विधायक राजेेंद्र पाटणी तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू पाटील राजे भी उपस्थित थे.