युवती के बैंक खाते से 1 लाख की रकम उडाई
मंगरुल चव्हाला थाने में दर्ज की गई शिकायत
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – सायबर अपराधियों ने अब आम लोगों को निशाना बनाना शुरु किया है. शहरी इलाकों में रहने वाले नागरिक अब तक सायबर अपराधियों के चंगुल में फंसते नजर आ रहे थे. वहीं अब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिक भी सायबर अपराधियों के जाल में फंस रहे है. मंगरुल चव्हाला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम धर्मापुर में रहने वाली 20 वर्षीय श्रद्धा भाये के बैंक खाते से सायबर अपराधियों ने 1 लाख रुपए की रकम पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार धर्मापुर में रहने वाली श्रद्धा भाये को 3 दिसंबर की दोपहर 12.51 से 13.51 के दरमियान उसके मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से फोन आया. शिकायतकर्ता को यह बताया गया कि वह कस्टमर केअर से बात कर रहा है. कस्टमर केअर से फोन होने की बात पर युवती ने भरोसा रख लिया और संबंधित व्यक्ति व्दारा युवती को पूछी गई जानकारी के बाद उसने पूरी जानकारी दी, लेकिन इसके बाद शिकायतकर्ता के खाते में से पैसे कटने की बात ध्यान में आयी. जिसके बाद वह तुरंत नांदगांव खंडेश्वर बैंक पहुंची और इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद ट्रांझीक्शन रिकॉर्ड जांच ने पर उसके होश उड गए. अकाउंट से सात मर्तबा ट्रांझीक्शन किये जाने की बात सामने आयी. जिसमें से तकरीबन 1 लाख 28 हजार 481 रुपए निकाले गए थे. जिसके बाद धोखाधडी होने की बात पता चलने पर युवती ने मंगरुल चव्हाला पुलिस के सायबर थाने में अपराध दर्ज कराया. सायबर पुलिस ने धारा 420, उपधारा 66 (3), 66 डी, सूचना तकनिकी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है.